BOB Apprentices Recruitment 2025: बैंक ओफ बड़ोदा की ओर से बहुत शानदार खुशखबरी आ रही है bob ने apprentices के 4000 रिक्त पदों के भर्ती निकाल दी है जो भी अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ोदा मे जॉब करना कहते है उनके लिए इससे बेहतर अवसर हो ही नहीं सकता है इस लेख मे आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी जनक्री देने का प्रयास किया है इसमे आयु सीमा , आवेदन तिथि , अंतिम तिथि ,आवेदन शुल्क ,आवेदन प्रक्रिया ,चयन प्रक्रिया जैसी अतिमहत्वपूर्ण जानकारी साझा की है
BOB Apprentices Recruitment 2025: वैकन्सी कुल पद 4000
बैंक ऑफ बड़ोदा के अप्रेंटिस के कुल 4000 पदों के लिएभर्ती के लिए notification जारी कर दिया है जिसकी सूचना आधिकारिक साइट पे दी गई है इस भर्ती मे कुल 4000 रिक्त पद दिए है जिसकी आपूर्ति के लिए बैंक ऑफ बड़ोंदा ने 19 फरवरी 2025 से ऑन लाइन मोड मे आवेदन आमंत्रित करना प्रारंभ कर दिया है
बैंक ऑफ बड़ोदा के अप्रेंटिस के कुल 4000 पदों का Category Wise Vacancy Details नीचे सारणी मे दिया गया है
Category | Vacancy Count |
---|---|
UR | 1713 |
OBC | 980 |
EWS | 391 |
SC | 602 |
ST | 314 |
Total | 4000 |
BOB Apprentices Recruitment 2025: आयु सीमा
BOB Apprentices भर्ती के लिए नानक ऑफ बड़ोंदा ने आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष का रखा है इसमे सेम के बारे मे बात करे तो इसमे आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष राखी गई है | तथा अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष राखी गई है आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मन कर गणना की जाएगी तथा आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा की छूट सरकार के नियम के अनुसार दी जाएगी तथा ओर अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ों दा की आधिकारिक साइट पर इस भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है
BOB Apprentices Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
बैंक ऑफ बड़ों दा की 4000 रिक्त पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो अभ्यर्थी के द्वारा भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट मे स्नातक की हो ऐसे अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र है
BOB Apprentices Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ बड़ोंदा के इस भर्ती के लिए फीस की बात की जाए तो बैंक ऑफ बड़ोंदा की official साइट पर ऑन लाइन मे अपनी केटेगरी के आधार पर जमा करवानी है बैंक ऑफ बड़ों दा के द्वारा फीस से संबंधित जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त करे|
Category | Application Fee |
---|---|
General / OBC / EWS | 800/- |
SC / ST | 600/- |
PH (Divyang) | 400/- |
इसमे आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियम क अनुसार आवेदन शुल्क मे छूट की जानकारी आधिकारिक साइट के माध्यम से प्राप्त कर लेवे
BOB Apprentices Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ोदा के अप्रेंटिस के कुल 4000 पदों की भर्ति के लिए चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया बैंक ऑफ बड़ों दा की आधीरिक साइट के माध्यम से सटीक जानकारी प्राप्त कर लेवे

BOB Apprentices Recruitment 2025: आवश्यक दस्तावेज
इस भर्ती मे आवेदन करते समय और दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी के पास नीचे बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य है| क्योंकि इन्हीं के आधार पर आपके आवेदन फार्म भरे जाएंगे और दस्तावेज सत्यापन के समय यही दस्तावेज आपसे मांगे जाएंगे
- शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो
- अभ्यर्थी के सिग्नेचर
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- अन्य दस्तावेज जो पात्र हो
BOB Apprentices Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
BOB Apprentices Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ोदा की ओर से 4000 पदों की भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इसमे जो भी अभ्यर्थी पात्र है वे अपना आवेदन कर सकते होई तो सबसे पहले अभ्यर्थी को BOB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ओर इस भर्ती से सबंधित आधिकारिक सूचना को देख लेना है उसके बाद अप्लाइ ऑन लाइन पर क्लिक करना
इसके बाद ऑन लाइन आवेदन के लिए फोरम निकल क आएगा उसमे अपनी सभी सही सही जनकारी भर देना है उसके बाद अपनी केटोंगरी के अनुसार अपना आवेदन शुल्क का भुगतान ऑन लाइन मोड मे करना है उसके बाद आपके द्वारा भारी गई समस्त जानकारी को ध्यान पूर्वक देख लेना हैं फिर अपने ऑन लाइन आवेदन को फाइनल सबमिट कर देना है उसके उसकी एक कॉपी की प्रिन्ट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लेना है
Leave a Comment