Responsive Search Bar

Job Details

Rajasthan NHM Recruitment 2025 :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 8256 पदों पर बम्पर भर्ती निकाल दी है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2025 के लिए (नेशनल हेल्थ मिशन NHM) मे 8256 पदों की भर्ती का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र से इस के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है

Salary Name :

13150 to 20180 तक पद के अनुसार

Post Name :

संविदा NHM Recruitment

Qualification :

सीएचओ:- bsc नर्सिंग के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे प्रशिक्षण लिया हो मेडिकल लैब तकनीशियन: इससे सबंधित लैब डिप्लोमा किया हो डाटा एंट्री ऑपरेटर:- कंप्यूटर मे दक्षता

Age Limit :

21-40

Exam Date :

2025-06-02

Last Date :

2025-03-19
Apply Now

Rajasthan NHM Recruitment 2025 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 8256 पदों पर बम्पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आधिकारिक नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके लिए अनुसूचित क्षेत्र से  428  एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र 7828 पदों की भर्ती की जानी है| जिसमे अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र से इस के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है इस के लिए राजस्थान नेशनल हेल्थ मिशन भर्ती 2025  की ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो गई है ठाठ इसकी अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 है |

Rajasthan NHM Recruitment 2025

 RSMSSB National Health Mission (NHM) Bharti 2025 के आवेदन से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख मे नीचे दी जाएगी

Rajasthan NHM Recruitment 2025 : पदों का विवरण

Rajasthan NHM Recruitment 2025: आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल साइट पर राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025  का 8256 पदों पर आयोजन किया जा रहा है जिसमे अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025  के पदों के वर्गीकरण की बात करे तो अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र के आधार पर पदों का विवरण किया गया है इस भर्ती के लिए पदों का विवरण नीचे दी गई सारणी मे दिया गए है |

क्षेत्रपदों की संख्या
अनुसूचित क्षेत्र428
गैर अनुसूचित क्षेत्र7828
कुल पद8256

राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025  का 8256 पदों पर सरकारी भारती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है यह भर्ती जिला स्तर पर संविदा के आधार पर आयोजित की जा रही है राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 8256 पदों के लिए आयोजित भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 तक है इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी इसमे आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुय समय से पूर्व मे ही अपना आवेदन करना सुनिश्चित करे |

Rajasthan NHM Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025 के लिये आवेदन शुल्क की बारे मे बात की जाए तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रखा गया है | ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी  वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपये रखा गया है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यानग जन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपये रखा गया है| इसमे आवेदन करने वाल्व अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑन लाइन मोड मे करना होगा

श्रेणीशुल्क (₹)भुगतान मोड
General/ UR600/-Online
EWS/OBC/MBC/NCL400/-Online
SC/ST/EWS400/-Online

Rajasthan NHM Recruitment 2025 आयु सीमा

राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष रखी गई तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की है साथ ही इसमे आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा मे छूट का प्रावधान भी दिया गया है| जिसकी पुष्टि आप स्वयं आधिकारिक वेब साइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Rajasthan NHM Recruitment 2025 शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता का मापदंड तय किया गया है

  • सीएचओ:- bsc नर्सिंग के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे प्रशिक्षण लिया हो
  • मेडिकल लैब तकनीशियन: इससे सबंधित लैब डिप्लोमा किया हो
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर:- कंप्यूटर मे दक्षता के साथ इसके लिए विशेष जनकारी के लिए आधिकारिक साइट पर विज़िट करे

Rajasthan NHM Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया के बारे मे बात की जाए तो इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा , डॉक्युमेंट्स वेरी फिकेशन तथा फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार किया जाएगा

Rajasthan NHM Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025 के 8256 पदों की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को इसमे दी जा रही जॉब पोस्ट से सबंधित अपनी पात्रता की जांच कर लेनी इस भर्ती मे आवेदन ऑन लाइन मोड मे किया जाएगा इस भर्ती से सबंधित आधिकारिक सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लेवे उसके नीचे दी गई स्टेप के अनुसार अपना ऑन लाइन आवेदन करे

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को अपनी sso id लॉगिन करनी है अगर अभ्यर्थी के पास sso id नही हो तो पहले sso id ओर अपना स्ट्रॉंग पासवॉर्ड बना लेवे
  • sso id लॉगिन करने बाद अभ्यर्थी को रिक्रूटमेंट पोर्टल  पर क्लिक करना है NHM Recruitment 2025 apply ऑन लाइन पोर्टल पर क्लिक करना है
  • अभ्यर्थी के सामने ऑन लाइन फोरम खउल जाएगा जिसमे पूछी गई जानकारी को सही सही भर देना है
  • आवेदक को अपने जरूरी दस्तावेज पास पोर्ट साइज़ फोटो और अपने साइन को अपलोड करना है
  • अंतिम चरण मे अभ्यर्थी के द्वारा अपने वर्ग के अनुसार ऑन लाइन आवेदन शुल्क को जमा करवाना है तथा फोरम को फाइनल सबमिट कर देना है ओर उसकी प्रिन्ट निकाल कर अपने पास संभाल के रख देना है
Rajasthan NHM Recruitment 2025 महत्वपूर्ण बिंदु
महत्वपूर्ण बिंदुतिथि/लिंक
आवेदन फॉर्म शुरू18 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि19 मार्च 2025
एडमिट कार्ड रिलीज़ डेटsoon
परीक्षा तिथि2 जून 2025 और 13 जून 2025 के बीच
आधिकारिक नोटिफिकेशनडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें
व्हाट्सएप लिंकयहाँ से जुड़े
टेलिग्राम लिंकयहाँ से जुड़े
होम पेजhome
RSSB वेबसाइटRSSB website

ये भी पढे

ये भी पढे

Apply Now Link

Note: The link above will take you to the job application. Copy the link and open it in a new tab. Best of luck!

For more job updates, please join our WhatsApp and Telegram channels. We update new jobs daily. Also, please share this post with your relatives and friends to help them try for this job. Sharing is caring.

Related Job Posts

Kanthal Prime

The platform offers timely updates on job vacancies, application deadlines, exam schedules, and results for various government departments and organizations. With a user-friendly interface and a commitment to accuracy, Kanthal Prime ensures that users have access to the most relevant and up-to-date information to support their career aspirations.

Leave a Comment

About Us

Stay updated on the latest government job opportunities with our Kanthal Prime website. We deliver timely and precise information about upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and other.

Follow Us

Subscribe For New Job Updates

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.